सुल्तानपुर, नवम्बर 4 -- चांदा, संवाददाता। कई बार शिकायत के बाद भी जब कूड़ा एमआरएफ केंद्र के बाहर गिराए जाने पर मंगलवार को लोग नाराज हो गए। इस दौरान मोहल्ले के लोग मौके पर एकत्र हुए और कूड़ा गिराए जाने का विरोध किया। विरोध के दौरान पूरे मोहल्ले के लोग मौके पर एकत्र हो गए थे। नगर पंचायत कोइरीपुर के मोहल्ला आर्यनगर में रेलवे लाइन के किनारे कचरा प्रबधंन के लिए एमआरएफ सेंटर का निर्माण किया गया है। लेकिन कर्मचारी कचरे को केंद्र के अंदर न गिराकर बाहर ही गिराकर चले जाते हैं। इससे पूरे मोहल्ले में बदबू रहती है। केंद्र के बागल में रहने वाले एक मोहल्ले वासी ने इसका विरोध किया। लेकिन उसके विरोध करने का कर्मचारियों पर कोई असर नहीं पड़ा। मंगलवार को जब गाड़ी से वहां कूड़ा गिराए जाने लगा तो मोहल्ले के लोगों ने एकत्र होकर विरोध शुरू कर दिया।

हिंदी हिन्दु...