सुल्तानपुर, अक्टूबर 10 -- चांदा, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संघ का शताब्दी वर्ष समारोह पूरे हर्ष और गौरव के साथ मनाया गया। यह ऐतिहासिक कार्यक्रम शुक्रवार को अपरान्ह सेठ रामदुलार मैरेज लान कोइरीपुर कस्बा के प्रांगण में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों, विद्यार्थियों, शिक्षकगण और नगरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैप्टन रितेश पाण्डेय द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, संघ संस्थापक डॉ. केशव राव बलिराम हेडगेवार और भारत माता के चित्रों समेत दण्ड पर पुष्प अर्पित कर पूजन से किया गया। तत्पश्चात ध्वज प्रणाम के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ। मुख्य वक्ता युद्धवीर क्षेत्र सेवा प्रमुख संघ ने संघ के शताब्दी वर्ष के इस ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थित स...