सुल्तानपुर, सितम्बर 23 -- चांदा, संवाददाता। नगर पंचायत कोइरीपुर में शरदीय नवरात्रि में नगर क्षेत्र के चहुओर सजे दुर्गा पूजा पंडालो से मानो पूरा नगर माता की भक्ति में लीन हो गया है। सुन्दर साज सज्जा से बने माँ के पूजा पंडाल भक्तो को दर्शन के लिए खूब आकर्षित कर रहे है। नगर के चौक में सजा माँ दुर्गा का पूजा पंडाल सबसे आकर्षित पूजा पंडालो में से एक है। यहा की व्यस्वथा में पवन व प्रवेश अग्रहरि साधू अग्रहरि भोला विजय पाण्डेय रंजीत आदि अन्य लोग दिनों दिन पूजा पंडाल को आकर्षित बनाने में जुटे हुए है। ग्रामीण बैंक गली में सजा जे यम डी पूजा पंडाल भी लोगो को मनमोह रहा है । इसके आयोजक दद्दू शुक्ला दिलीप साहू पंकज अग्रहरि आदि लोग व्यवस्था में जुटे हुए है । वही बड़ौदा बैंक गली में लगा माँ का पूजा पंडाल अपने में अप्रितम है । पूरे गली को रंग बिरंगी लाईटो क...