सुल्तानपुर, सितम्बर 22 -- चांदा, संवाददाता। नगर पंचायत कोइरीपुर के ऐतिहासिक विजय दशमी मेला सम्पन्न कराने के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक कस्बे के पवन कटरा में समाजसेवी राजेशचंद्र मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमे नगर के सभी व्यापारी संभ्रांत सहित युवा वर्ग मौजूद रहा। सभी ने एक मत होकर लालमणि अग्रहरि को मेला समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया। इस बार कोइरीपुर का एतिहासिक विजयदशमी मेला 7 अक्टूबर को होगा भरत मिलाप 8 अक्टूबर व श्री राम का राज्याभिषेक 9 अक्टूबर को होगा । 114 वे वर्ष के इस बार के मेले को और ऐतिहासिक बनाने के लिए अभी से तैयारिया शुरू कर दी गयी हैं । जिसमे सभी को अलग अलग कार्यो की जिम्मेदारिया सौपी गयी । सैकड़ों से अधिक की संख्या में मौजूद लोगों ने इस बार भी मेले व उसमे होने वाले सभी आयोजनों को भव्य बनाने के लिए संकल्प लिया। बैठक ...