भभुआ, मई 9 -- मैट्रिक परीक्षा पास करने के बाद इंटर में दाखिला लेने की कर रही थी तैयारी सात मई की शाम में शौच करने गई तो घर नहीं लौटी, नौ मई को मिली लाश भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के अखलासपुर के कोइरान तालाब में डूबने से एक छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव को शुक्रवार को तालाब से निकलवाकर सदर अस्पताल लाया। मृतका 16 वर्षीया रिजवाना खातून अखलासपुर गांव निवासी इम्तेयाज अली की बेटी थी। सदर अस्पताल में मिले उसके पिता इम्तेयाज ने बताया कि उसकी बेटी इसी वर्ष मैट्रिक परीक्षा द्वितीय श्रेणी से पास की थी। अब वह इंटर में दाखिला लेने के लिए कागजात तैयार करा रही थी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी रिजवाना सात मई की शाम सात बजे घर से शौच के लिए गांव से उत्तर दिशा में गई थी। जब उसके लौटने में देर हुई तो हमलोगों की चिंता बढ़ी। उसकी तलाश...