अलीगढ़, जुलाई 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कांग्रेस पार्टी में भीतरघात जमकर चल रही है। पार्टी व संगठन के बीच चल रही कलह अब सड़क पर आने लगी है। रविवार को मथुरा से समन्वय बैठक करने आए जिला फ्रंटल कोआर्डिनेटर उमेश पंडित को रेलवे रोड कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर ताला बंद मिला। जिलाध्यक्ष समेत पूर्व विधायक को अवगत कराया, लेकिन जवाब नहीं मिला। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर कोआर्डिनेटर वापस मथुरा लौट गए। कांग्रेस पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन सृजन कार्यक्रम चला रही है। 17 जुलाई को अलीगढ़ में ब्रज प्रांत 13 जिलों का कार्यक्रम हुआ था, जिमसें महासचिव अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद शामिल हुए थे। मथुरा निवासी जिला फ्रंटल कोआर्डिनेटर उमेश पंडित ने बताया कि 17 को बैठक में ...