समस्तीपुर, जुलाई 8 -- पूसा। वैनी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कोआरी पंचायत में कुछ लोगों ने भूषण प्रसाद सिंह पिता स्व. रामबहादुर सिंह व उनके परिवार के साथ मारपीट व गाली गलौज की। घटना के बाद जख्मी को पूसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संदर्भ में जख्मी भूषण प्रसाद सिंह ने वैनी थानाध्यक्ष के नाम आवेदन दिया है। इसमें तीन महिला समेत कुल छह लोगों को आरोपित किया है। आरोप है कि 6 जुलाई की रात दुकान बनाने के विवाद को लेकर आरोपितों ने उन्हें मारपीट कर सर काट दिया। उसके बाद पत्नी एवं पुत्री के साथ बेरहमी से मारपीट की। बाद में दुकान में ताला जड़ कर बाईक की चाभी छीन गोली मारने की धमकी दी। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव ने बताया कि आवेदन आने पर कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...