गुमला, दिसम्बर 17 -- कामडारा। प्रखंड के कोंसा आज परंपरागत डाईर मेला हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ हुआ। मेले में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। लोगों के मनोरंजन के लिए आयोजित नागपुरी ऑरकेस्ट्रा कार्यक्रम का उद्घाटन कामडारा के जिला परिषद सदस्य दीपक कंडूलना एवं मुखिया प्रेमचंद केरकेट्टा ने विधिवत फीता काटकर किया। जिला परिषद सदस्य दीपक कंडूलना ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि डाईर मेला और जतरा जैसे पारंपरिक आयोजन झारखंडी संस्कृति और पहचान का प्रतीक हैं। इन्हें संरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है, ताकि हमारी परंपरा, अस्मिता और सांस्कृतिक विरासत सुरक्षित रह सके।कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नागपुरी गीत और नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को खूब झुमाया। देर शाम तक लोग नागपुरी गीतों की धुन पर झूमते नजर आए। मेले में साग-सब्ज...