गुमला, जुलाई 12 -- कामडारा। जिला परिषद सदस्य दीपक कंडूलना ने शुक्रवार को कोंडेकेरा-बुरुहातू पथ पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में लगे कर्मियों और संवेदक को गुणवत्ता से समझौता न करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि यह सड़क लंबे समय से जर्जर स्थिति में थी और ग्रामीणों द्वारा इसके मरम्मत की लगातार मांग की जा रही थी। यह पथ खूंटी-सिमडेगा मुख्य मार्ग से जुड़ता है और प्रतिदिन हजारों ग्रामीण इस मार्ग से सरकारी व निजी कार्यों के लिए आते-जाते हैं। जिप सदस्य ने स्पष्ट किया कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान ग्रामीण बसंत तोपनो, मारकुस तोपनो, वार्ड सदस्य मैनेजर सुरीन समेत कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...