नई दिल्ली, मई 28 -- दर्दनाक नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में बुधवार सुबह कुंडली नहर में डूबने से दो सगे भाइयों की की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिए हैं। दल्लूपुरा के भड़ाना मोहल्ले में करीब 25 वर्षों से रह रहे सुरजीत शर्मा ने बताया कि वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने हैं। बुधवार सुबह तीनों बेटे रवि, भीम और देव घूमते हुए कोंडली नहर के पास पहुंच गए थे। चश्मदीद सबसे छोटे बेटे देव ने बताया कि वहां कुछ लड़के पहले से मौजूद थे। उनमें से एक लड़के ने खेल-खेल में भीम की चप्पल नहर में फेंक की। भीम अपनी चप्पल नहर से निकलते समय डूबने लगा। उसे बचाने के लिए रवि भी नहर में उतर गया। अपने भाई भीम को बचाते हुए रवि भी डूबने ...