उरई, नवम्बर 5 -- कोंच। कोंच सीएचसी में महिलाओं को बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा है। रात में यहां स्टाफ की तैनाती के नाम पर खानापूरी होती है। अक्सर महिलाएं यहां प्रसव पीड़ा पर लाई जाती हैं पर महिला डॉक्टर के अभाव में इलाज नहीं मिल पाता। मंगलवार रात आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने पड़ताल की तो कोंच सीएचसी में सन्नाटा पसरा रहा। कोंच की एक लाख की आबादी में 30 बेड वाले सीएचसी में स्त्रीरोग विशेषज्ञ का न होना दुर्भाग्य है। यहां डॉ. रीता गौतम की तैनाती तो है लेकिन उनका रोज अदालतों में साक्ष्य देने जाना गायनी समस्या से जूझ रही महिला मरीजों के लिए परेशानी का सबव बना है। सीएचसी में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ को गोरखपुर के लिए ज्यादा समय देना पड़ता है। इससे यहां महिलाओं को बेहतर सुविधा नहीं मिल पा रही है। ----- महिला डाक्टर के नहीं होने से अल्ट्रासाउंड का ...