गया, जून 20 -- प्रखंड के दो स्थान पर अलग-अलग योजनाओं का औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा ने शुक्रवार को उदघाट्न किया। परसावां पंचायत के प्लस टू स्कूल चतुरी बिगहा में नवनिर्मित चाहरदीवारी व बढ़ौना गांव में बने छठ घाट का सांसद ने उदघाट्न किया। उन्होंने कहा कि 2015 में टिकारी विधानसभा क्षेत्र से जब चुनाव जीते थे तो उसवक्त कई समस्याओं से क्षेत्र की जनता त्रस्त थे। टिकारी की महमना पंचायत में एक इंच पक्की सड़क नहीं थी। मेरे प्रयास से उस पंचायत में सड़कों का निर्माण करवाया गया था। क्षेत्रों में बिजली की बड़ी समस्या थी। कोंच नहर से खैरा नहर तक सड़क निर्माण सहित कई महत्वपूर्ण काम करवाया। हम नेम प्लेट लगवाने में नहीं, काम करने में विश्वास रखते हैं। राजनीति जनसेवा का भावना है। हम जनसेवा करने आये हैं। उन्होंने 1990 के पहले की सरकार में हुए विकास को याद कराया। क...