उरई, जनवरी 23 -- कोंच। नदीगांव पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत चालान किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गोविंद सिंह, भगवान सिंह और आकाश सिंह शामिल हैं। ये सभी ग्राम खजुरी, थाना नदीगांव, जालौन के निवासी हैं। इसके अतिरिक्त बीरू निवासी ग्राम रमपुरा, थाना रावतपुरा, भिंड (मध्य प्रदेश), राहुल और जीतू निवासीगण ग्राम सींगपुरा, थाना कैलिया, जालौन भी पकड़े गए हैं। पुलिस ने इन सभी को शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका के मद्देनजर बीएनएसएस की धारा 170, 126 और 135 के तहत चालान किया है। सभी आरोपियों को माननीय उपजिला मजिस्ट्रेट, कोंच के न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...