उरई, नवम्बर 25 -- कोंच। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली चोरी रोकने के लिए विजिलेंस टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। मंगलवार सुवह विजिलेंस टीम ने सघन चेकिंग अभियान चला कई गांवों में छापेमारी की। इससे वहां पर हड़कंप मच गया। जिनके यहां छापेमारी की गई,उनके मीटर से लेकर अभिलेख चेक किए गए। बिजली विजिलेंस टीम ने लोना समेत आसपास के कई गांवों में बिजली चेकिंग की। जिसमें टीम ने घरों, दुकानों में लगे अस्थाई कनेक्शन की जांच की। जिसमें कई उपभोक्ता बिना मीटर और बिना कनेक्शन के अवैध रूप से विद्युत का उपयोग करते हुए पकड़े गए। जिस पर विभाग ने सभी का विवरण तैयार कर प्राथमिक की दर्ज कराई। वहीं विभाग ने विद्युत चोरों को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि विद्युत चोरी न केवल कानून अपराध है बल्कि इससे विद्युत आपूर्ति में बाधा उत्पन्न होती है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा...