उरई, नवम्बर 23 -- कोंच। कोंच के महेशपुरा रोड स्थित गिरवर नगर में दो खूंखार कुत्तों ने रविवार सुबह से दोपहर तक 15 से ज्यादा लोगों को नोंच डाला। छोटे से बड़े को कई जगहों पर काटा। कुत्तों के हमले से नगर वासी दहशत में आ गए और घायलों को सीएचसी ले गए। जबकि, नगरपालिका की टीम कुत्तों की तलाश में जुटी है। रविवार सुबह महेशपुरा रोड स्थित गिरवर नगर में दो पागल कुत्तों ने राह चलते लोगों पर हमला कर दिया। सुबह से दोपहर तक 63 वर्षीय शिवशरण, 73 वर्षीय दयाशंकर, 43 वर्षीय जितेन्द्र वर्मा, 50 वर्षीय मुन्नी देवी, 50 वर्षीय हाजी आजाद कुरैशी, 27 वर्षीय वाहिद, 60 वर्षीय रियाज कुरैशी, 30 वर्षीय अमजद, 24 वर्षीय ताहिर कुरैशी, 68 वर्षीय दयाशंकर, 35 वर्षीय रमेश, 36 वर्षीय भूपेंद्र कुशवाहा, 12 वर्षीय सोहिल राईन समेत 15 लोगों से अधिक लोग घायल हो गए। घटना के बाद पूरे क्...