गया, अगस्त 11 -- कोंच बाजार में सोमवार को सड़क किनारे नाले पर बने 17 अस्थायी दुकानों को जेसीबी की मदद से हटाया गया। टिकारी एसडीएम प्रवीण कुंदन ने बताया कि ये दुकाने अतिक्रमण कर रही थीं, जिनके कारण नाले और सड़क निर्माण कार्य बाधित हो रहा था। लगभग एक माह पूर्व मापी कर चिन्हित दुकानों को दो बार नोटिस देकर माइकिंग के माध्यम से हटाने का आग्रह किया गया, लेकिन दुकानदारों ने नहीं माना। सोमवार दोपहर पुलिस बल, जेसीबी मशीन, एसडीपीओ सुशांत चंचल और सीओ मुकेश कुमार की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। जेसीबी की सहायता से दुकानों को हटाकर सड़क किनारे अवैध कब्जे को मुक्त कराया गया। इस कार्रवाई के दौरान बाजार में काफी भीड़ और अफरा-तफरी का माहौल रहा। एसडीएम प्रवीण कुंदन ने कहा कि आगे भी अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि विकास का...