उरई, अक्टूबर 13 -- कोंच। कोंच नगर के पिण्डारी मार्ग पर सोमवार देर शाम एक ओवरलोड डंपर फिर फंस गया। इससे आवागमन बाधित हो गया और चार पहिया वाहनों को लंबी परिक्रमा कर निकलना पड़ा। यह पांचवें दिन तीसरा जाम। कोंच पिंडारी रोड जाम का रोड बन गया है। कब और किस समय जाम के झाम में यहां से होकर गुजरने वाले लोगों को इसका सामना करना पड़े किसी को नहीं मालूम है। इस मार्ग पर आए दिन गहरे गड्डों और उखड़ी सड़कों के कारण ओवरलोड बालू से भरे डंपर फंस जाते हैं। विशेषकर महंत नगर स्थित दूध डेरी के पास ऐसी स्थिति अक्सर बनती है, जिससे घंटों जाम लगा रहता है और आमजन को परेशानी होती है। स्थानीय लोगों के अनुसार प्रतिदिन सुबह ओवरलोड वाहनों के निकलने से सड़क पर गड्ढे और यातायात संकट बना रहता है। स्कूली वाहन, मोटरसाइकिल सवार और पैदल राहगीर हर दिन जोखिम भरे हालात में इस रास्...