उरई, दिसम्बर 24 -- कोंच। एसआईआर कार्य को पूरा करने में लगी बीएलओ की काम के अधिक दबाव में ड्यूटी दौरान तबियत बिगड़ गई। तबियत बिगड़ते ही तहसील कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। बीएलओ को तुरंत सीएचसी भेजा गया। जहां से इलाज के बाद तबियत ठीक होने पर महिला को घर भेजा गया। कोंच तहसील में बुधवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्री रजनी पाल की बीएलओ में ड्यूटी लगाई गई है और काम का ज्यादा दबाव होने से बीएलओ की तबियत बिगड़ी तो हड़कंप मच गया। तुरंत उन्हें नायब तहसीलदार की गाड़ी से सीएचसी भेजा गया। जहां डाक्टरों ने इलाज किया और हालत में सुधार हुआ तो गांव बसोब भेज दिया गया। महिला बीएलओ का आरोप है कि उसे आंखों से कम दिखाई देता है और उस पर तहसील के दो कर्मचारी काम का दबाव डाल रहे थे। उसने ड्यूटी पर आने के लिए मना किया तो उसे कार्रवाई की धमकी दी गई। ---- बीएलओ की तबियत ...