उरई, अक्टूबर 23 -- कोंच। नगर के एक 17 वर्षीय युवा ने कमाल कर दिखाया है। मेहनत, लगन और आत्म विश्वास के बल पर उसने हाईटेक ड्रोन बनाया है। और तो और उसने इस उपलब्धि को इंडिया बुक में दर्ज करा लिया है। इसमें 7.26 किलो मीटर का नया कीर्तिमान स्थापित होनहार छात्र ने किया। गुरुवार को नगर के एक गेस्ट हाउस सभागार में समारोह आयोजित किया गया। इसमें तहसील क्षेत्र के ग्राम वदउंआ निवासी रुद्राक्ष पुत्र डॉ राम किशोर ने एक हाईटेक ड्रोन को तैयार कर प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए उसकी खूबियों का बखान किया। रुद्राक्ष ने बताया कि यह लीगल ड्रोन है जिसमें किसी लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है। जिसे मैने 7.26 किलो मीटर तक उड़ाकर इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज 2 किलो मीटर दूरी के ड्रोन को मात देते हुए अपना नाम दर्ज कराया है। यह ड्रोन 105 किलो मीटर प्रति घण्टे की अधिकतम ...