गया, सितम्बर 5 -- गया जी-दाऊदनगर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में एक व्यवसायी की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे। अधिकारियों ने लोगों को समझाकर शांत कराया। जानकारी के अनुसार, मो. मंसूर आलम (50) कोंच बाजार स्थित मस्जिद के समीप के रहने वाले थे। कोंच मस्जिद के पास इनका जूता-चप्पल की दुकान है। वह कोंच नहर के पास पेट्रोल पंप से स्कूटी में पेट्रोल लेकर घर लौट रहे थे। तभी दाऊदनगर की ओर से आ रही यात्री बस ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। इससे घटनास्थल पर ही मो. मंसूर की मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के पास नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। घटना के बाद परिजनों के बीच चीत्कार मच गया। मौके पर कोंच थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने पहुंचकर बस को जब्त कर लिया। ...