गया, अगस्त 5 -- कोंच डीह स्थित कोंचेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित महोत्सव के दूसरे दिन क्षेत्रीय कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक लोकगीत, भोजपुरी गीत और भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। गया से आए गुप्तेश्वर वर्मा ने 'गंगा नहाइल बहुत बात नईखे' और 'आईल बानी दूर से रउआ के जल चढ़ावे' जैसे गीतों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। टिकारी अलीपुर की माधव प्रिया शर्मा ने 'शंकर तेरी जटा से बहती गंग धारा', 'अंगूरी में डसले बिया नगनिया' और 'पिया भइले गुलरी के फूल' जैसे गीतों से मंच पर जीवंतता ला दी। नंदनी भारद्वाज ने कजरी गीतों की प्रस्तुति देकर लोगों को ठुमके लगाने पर मजबूर कर दिया। आकाशवाणी और दूरदर्शन की कलाकार सुलेखा रमैया ने ...