गया, अगस्त 11 -- कोंच: अमेरिकी यूनिवर्सिटी में क्षितिज करेंगे रोबोटिक्स की पढ़ाई कोंच, एक संवाददाता गया जी के कोंच प्रखंड के छोटे से गांव सरबहदा के रहने वाले क्षितिज ने अमेरिका में रोबोटिक्स की पढ़ाई कर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ साइंस इन रोबोटिक्स प्रोग्राम में दाखिला लिया है। यह संस्थान कंम्प्यूटर साइंस और रोबोटिक्स के लिए दुनियां में अग्रणी माना जाता है। क्षितिज की शुरुआती पढ़ाई गया जी के क्रेन मेमोरियल से हुई। बाद में इन्होंने आईआईटी जोधपुर से कंम्प्यूटर साइंस में बीटेक किया। रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रति क्षितिज की लगन ने उन्हें कई अहम शोध कार्यों की ओर अग्रसर किया। इनके चार शोधपत्र अंतरराष्ट्रीय स्तर के सम्मेलनों में प्रकाशित हो चुके हैं। उन्होंने रवांडा, मकाऊ और कनाडा जै...