गिरडीह, जुलाई 22 -- सरिया, प्रतिनिधि। सोमवार को भाकपा माले ने सरिया पार्टी कार्यालय में झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता कॉ. एके रॉय की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत एक मिनट के मौन के साथ की गई, जिसके बाद उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित कॉ. विजय सिंह ने कहा कि कॉ. ए.के. रॉय न केवल एक विचारक थे, बल्कि झारखंड की सामाजिक-राजनीतिक चेतना के स्थापक भी थे। उन्होंने मजदूरों, किसानों और आदिवासियों के हक-हकूक की लड़ाई को जमीन पर लड़कर सिद्ध किया। उनका त्याग, संघर्ष और विचारधारा आज भी प्रेरणास्रोत है और आने वाली पीढ़ियों को दिशा देता रहेगा। कार्यक्रम में कई प्रमुख कार्यकर्ता एवं साथी मौजूद रहे, जिनमें भाकपा माले प्रखंड सचिव लालमणि यादव, आरवाईए गिरिडीह जिला ...