गोरखपुर, दिसम्बर 26 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के कारोबार में मोटा मुनाफा दिलाने का लालच देकर 95 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। बशारतपुर निवासी तृप्ति पांडेय की शिकायत पर शाहपुर पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के अनुसार वर्ष 2021 में एक सैलून में उनकी मुलाकात प्रगति सिंह तोमर से हुई थी। बातचीत के दौरान प्रगति ने खुद को कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के बड़े कारोबार से जुड़ा बताया। उसने दावा किया कि उसका व्यवसाय लखनऊ और दिल्ली में संचालित हो रहा है, जबकि गोरखपुर, देवरिया और बलिया में भी उसका नेटवर्क फैला हुआ है। आरोप है कि प्रगति ने बताया कि इस कारोबार को उसका पूरा परिवार मिलकर चलाता है और निवेश पर तय समय में अच्छा मु...