सीवान, मई 5 -- हुसैनगंज, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के गोपालपुर-जमालहाता मार्ग पर स्थित एक कॉस्मेटिक दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जल कर राख हो गया। दुकान में बिजली का कनेक्शन भी नहीं था जिस से आग लगने पर रहस्य बना हुआ है। घटना की सूचना पर 112 पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। इस संबंध में पीड़ित दुकानदार नगर पंचायत गोपालपुर निवासी गुलाम हैदर ने बताया कि पिछले एक वर्ष से दुकान खोलकर उसमें कॉस्मेटिक के सामान बेच रहा था। साथ ही अन्य लोगों का कपड़े की सिलाई भी करता था। रात में दुकान में अचानक आग लगने के कारण सारा सामान जल कर राख हो गया। इस आगलगी में दुकान में रखी सिलाई मशीन भी जल गई है। पीड़ित दुकानदार ने आगे बताया कि पिछले महीने लगभग तीन लाख रुपये ऋण लेकर दुकान में सामान भरा था। रविवार की अहले सुबह पड़ोसी ने दुकान में आग लगने की घटना के ब...