बरेली, अक्टूबर 1 -- अलीगंज। दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी जितेश पर बीएससी की छात्रा से दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज हुई है। रविवार को जितेश और उसके दोस्त अंकित को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद रविवार को गांव की ही एक अन्य छात्रा के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी बहन के साथ जीतू द्वारा दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मंगलवार को जीतू के खिलाफ दूसरा मुकदमा दर्ज कर उसके कॉस्मेटिक की दुकान में तलाशी ली और उसकी दुकान व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। साथ ही लोगों से पूछताछ की। शनिवार शाम थाना क्षेत्र के गांव की महिला ने थाना पुलिस को तहरीर देते हुए कॉस्मेटिक दुकानदार जितेश उर्फ जीतू पर अपनी बेटी को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने और वीड...