आदित्यपुर, दिसम्बर 29 -- गम्हरिया, संवाददाता। नव वर्ष के उपलक्ष्य में अब गम्हरिया में भी रंगारंग कार्यक्रमों का लोग लुत्फ उठा पाएंगे। इसके लिए एमटीसी भवन के होटल पर्ल में रंगारंग कार्यक्रम कॉस्मिक-2026 का आयोजन किया गया है। न्यू ईयर इवनिंग सेलिब्रेशन में लोग संगीत, स्वादिष्ट भोजन और शानदार मनोरंजन का लुत्फ उठाएंगे। यह जानकारी होटल के एडमिन मैनेजर अमृता धनजर ने दी। इस अवसर पर होटल के सेल्स हेड बासुकी नाथ चौबे एवं एचओडी राजीव विल्सन भी थे। उन्होंने बताया कि यह विशेष आयोजन 31 दिसंबर की शाम 7.30 बजे से देर रात तक होगा। इसमें लाइव परफॉर्मेंस के साथ कॉस्मिक-26 की मेज़बानी समिता द्वारा की जाएगी, जो इस शाम को और भी जीवंत बनाएगी। मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध भोजपुरी गायक बिकेश सहाय की विशेष लाइव सिंगिंग परफॉर्मेंस होगी। इसके साथ ही बैस ब्लास्ट डीजे नाइट ...