फिरोजाबाद, मई 28 -- शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने और उसकी आगरा में हुई मौत के बाद कड़ी सतर्कता बरती जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नोडल अधिकारी के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम का गठन किया है बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोविड प्रभावित क्षेत्र में सैनेटाइजिंग, स्क्रीनिंग के अलावा घर-घर जाकर लोगों को जांच के साथ उन्हें जागरूक करने का कार्य किया। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से चाहते हुए पूरी तरह सक्रिय रहकर अपना बचाव करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रामबदन राम ने कोविड नोडल अधिकारी डॉक्टर केके वर्मा से स्थिति का जायजा लिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नोडल अधिकारी के अलावा डॉक्टर प्रशांत अग्रवाल के समेत सात सदस्यीय टीम का गठन किया है जो आगामी महीना तक पूरी तरह सक्रिय रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...