कानपुर, सितम्बर 16 -- कानपुर। विकास भवन में रियल टाइम मानीटरिंग के लिए संचालित कॉल सेंटर से जब सफाई कर्मचारियों की हकीकत मंगलवार को जानी गई तो अफसरों के होश उड़ गए। 104 कर्मचारियों को की गई कॉल में 30 गैरहाजिर मिले। इनका फोन रिसीव नहीं हुआ, फोन व्यस्त,कार्यक्षेत्र से गैरहाजिर इनकमिंग सेवा बंद होना और मोबाइल फोन बंद किया। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के इन 30 सफाई कर्मचारियों का वेतन रोककर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। डीपीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि लगातार अलग-अलग शिकायतें आने पर रियल टाइम चेकिंग की गई। इसमें लापरवाही सामने आई है। सफाई कर्मचारियों का स्पष्टीकरण तलब किया गया है। उनका वेतन रोका गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...