कुशीनगर, नवम्बर 28 -- कुशीनगर। निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य को सुचारू व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से निर्वाचन कार्यालय में स्थापित कॉल सेंटर में फोन की घंटी लगातार बज रही है। इसमें सबसे ज्यादा शिकायतें फार्म भरने, 2003 के मतदाता सूची की जानकारी और बीएलओ के घर नहीं पहुंचने की दर्ज की गई है। कॉल सेंटर नम्बर 05564-1950 व 05564-297091 पर मतदाता सूची संशोधन अभियान के तहत जागरूक मतदाता लगातार कॉल कर फार्म भरने, दस्तावेज लगाने और सत्यापन प्रक्रिया की जानकारी ले रहे हैं। कॉल सेंटर कर्मियों के अनुसार सबसे अधिक शिकायतें फॉर्म जमा न किए जाने को लेकर आ रही हैं। कई कॉलर शिकायत कर रहे हैं कि वर्ष 2003 के मतदाता सूची और फार्म भरने में दिक्कत आ रही है। इसपर कॉल सेंटर पर तैनात कर्मी बीएलओ व अन्य संबंधित का मोबाइल नम्...