मोतिहारी, अगस्त 5 -- मोतिहारी, हिप्र.। बिजली विभाग में अब जिले के उपभोक्ताओं की शीघ्रता से सुनवाई हो सकेगी। साथ ही बिजली विभाग के कॉल सेंटर में दर्ज शिकायतों का त्वरित निष्पादन भी किया जा सकेगा। पिछले दिनों जिले में भीषण गर्मी की वजह से अचानक से बिजली पर लोड बढ़ गया था। विभाग में लगातार फ्यूज कॉल आ रहे थे। हालांकि इस समस्याओं से निबटने के लिए विभाग के अधिकारी व मिस्त्री लगातार काम कर रहे थे। उमस भरी भीषण गर्मी में विभिन्न मोहल्लों में लोड बढ़ने से उपभोक्ताओं को होनेवाली परेशानी पर हिन्दुस्तान अखबार ने बोले मोतिहारी अभियान के तहत 27 जुलाई के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। रतजगा करने को विवश हुए शहरवासी, लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की बढ़ी समस्या : शीर्षक से छपी खबर में लोगों ने अपनी समस्या व पीड़ा को साझा किया था। इसपर संज्ञान लेते हुए...