पटना, मई 6 -- जमीन से संबंधित समस्या होने पर उसकी शिकायत कॉल सेंटर पर की जा सकेगी। इसके गठन का उद्देश्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी नागरिकों तक पहुंचाना और उनकी शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करना है। राजस्व विभाग ने हेल्पलाइन नंबर 18003456215 जारी किया है। जून के प्रथम सप्ताह से यह काम करने लगेगा। कॉल सेंटर के संचालन के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग और सीएससी ई-गवर्नेस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड, नई दिल्ली के बीच मंगलवार को पटना के एक होटल में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ। मौके पर विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि लंबे समय से यह प्रयास किया जा रहा था कि इस कॉल सेंटर का जल्द शुभारंभ हो। अक्सर लोग ऑनलाइन सेवाओं के लिए साइबर कैफे जाते हैं, जहां कैफे वाले आवेदक के रूप में रैयत का मोबाइल नंबर न देकर अपना नंबर दे देते है...