मेरठ, नवम्बर 22 -- दक्षिण भारत के बेरोजगारों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले कॉल सेंटर का नोएडा पुलिस ने पर्दाफाश किया। सेक्टर-चार के मकान में चल रहे कॉल सेंटर में छापेमारी कर दोनों सरगना को दबोच लिया गया। आरोपियों ने 150 से अधिक लोगों से ठगी की बात स्वीकारी है। डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया चार मंजिला मकान के दूसरे तल पर यह कॉल सेंटर चल रहा था। पुलिस ने यहां से मेरठ निवासी अनुज और उसके साथी शामली निवासी रोमेश मलिक को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार दोनों फर्जी कॉल सेंटर के सरगना हैं और दिल्ली के न्यू अशोकनगर में रह रहे हैं। कार्रवाई के समय चार युवतियां कॉल करने में व्यस्त थीं। उन्हें नहीं पता था अनुज और रोमेश उनसे ठगी करा रहे हैं। युवतियों को इसी माह नौकरी पर रखा था। आरोपियों ने बताया युवतियों को 12 से 15 हजार रुपये वेतन के साथ...