पटना, जनवरी 22 -- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कॉल सेंटर की कार्यप्रणाली की मिल रही लगातार शिकायतों को उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने गंभीरता से लिया और गुरुवार दोपहर कॉल सेंटर का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने स्वयं कई शिकायतकर्ताओं से फोन पर बातकर उनकी समस्याएं सुनीं और कॉल सेंटर की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कॉल सेंटर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। उन्होंने स्वयं भी कई बार कॉल कर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हुई। इसके बाद कॉल सेंटर की कार्यप्रणाली और व्यवस्थाओं की गहन जांच की गई है। कॉल सेंटर आम जनता की सुविधा और उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए है। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। निरीक्षण के दौरान कॉल सेंटर के सीसीटीवी...