मेरठ, मई 25 -- थाना कंकर खेड़ा क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने महिला को कॉल रिसीव न करने पर सड़क पर जमकर पीटा। मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला की तहरीर पर थाना कंकरखेड़ा में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में सैनिक विहार निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि वह करीब दो वर्ष पूर्व खाद्य की फैक्ट्री में काम करती थी। इसी फैक्ट्री में कक्केपुर गांव निवासी रविंद्र पुत्र प्रमोद भी काम करता था। दोनों ड्यूटी के दौरान रोज मिलते। जिससे दोस्ती के बाद दोनों में बातों का सिलसिला शुरू हो गया। एक दिन दोनों को बात करते हुए महिला के पति ने देख लिया। महिला ने रविंद्र से बात करने को मना किया तो वह धमकी देने लगा। परेशान होकर महिला ने खाद फैक्ट्री से काम छोड़ दिया। आरोप है कि 21 मई की देर शाम जब महिला काम से अपने...