आगरा, अगस्त 7 -- सदर क्षेत्र में एक युवक ने महिला की कॉल रिकॉर्ड कर उसे ब्लैकमेल किया। महिला अपने पति और देवर के साथ उसे समझाने पहुंची तो उसने महिला के पति और देवर पर हमला कर घायल कर दिया। महिला ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने बताया कि उसके पास एक नंबर से कॉल और मैसेज आ रहे थे। कॉल करने वाला अपना नाम रविंद्र बताता था। उस पर दोस्ती करने का दबाव बनाता था। आरोपित ने उसकी कॉल रिकॉर्डिंग कर ली। अब वह कॉल रिकॉर्डिंग पति व अन्य लोगों को भेजने की धमकी देकर पैसे मांगता है। लोक लज्जा के भय से उसने आरोपित को पांच हजार रुपये दे भी दिए। इसके बाद भी वह परेशान कर रहा है। उसने पति को मामले के बारे में बताया। पांच अगस्त को पति और देवर ने रविंद्र को समझाने की कोशिश की तो वह भड़क गया और अपने साथियों के साथ मिलकर पति व देवर पर हमला बोल दिया। पत्थर...