देहरादून, मार्च 3 -- साइबर ठगी के नित नए तरीके सामने आ रहे हैं। ठगों ने अब कॉल मर्जिंग के जरिए साइबर ठगी का तरीका निकाला है। इससे बचाव को लेकर यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) और साइबर अपराध थाना देहरादून पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। साइबर अपराध थाना देहरादून के डिप्टी एसपी अंकुश मिश्रा ने बताया कि साइबर ठगी का यह बिल्कुल नया तरीका है। इसमें पहले साइबर ठग अपने नंबर से किसी व्यक्ति को कॉल करते हैं। उसकी टीम जिस नंबर पर कॉल किया जाता है उससे ई-वॉलट एक्टिवेट या व्हाटसऐप अकाउंट एक्टिवेट करने की प्रक्रिया अपने पास शुरू कर देती है। फोन पर बात कर रहा व्यक्ति झांसे में लेता है कि उनके किसी परिचित ने नंबर दिया है। जिससे वह बात कराने वाला है या कोई नया पोडकास्ट बनाने या ऑफर मिलने का झांसा देते हैं। झांसा दिया कि इसके लिए उन्हें वेटिंग में कॉल आने...