हजारीबाग, फरवरी 16 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। प्रखंड के ग्राम इंदिरा के चिरवा में एनएमडीसी कंपनी के रोहने कोल ब्लॉक से प्रभावित रैयतों की बैठक जिला परिषद सदस्य दीपक करमाली की अध्यक्षता में रविवार को हुई। इसका संचालन सोमर गंझू ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि कंपनी के किसी भी व्यक्ति को गांव में घुसने, साथ ही बगैर आम सभा के कोई कार्य नहीं करने दिया जाएगा। बिना कमेटी बनाएं कंपनी का कोई कार्य नहीं करने, जब तक कंपनी प्रभावित रैयतों को पुरी तरह संतुष्ट नहीं करती है तब तक कोई भी कार्य नहीं करने, एक इंच भी कंपनी को जमीन नहीं देने का निर्णय लिया। बैठक में नापोखुर्द पंचायत के नापोकला, इंदिरा, पसेरिया, चीरवा, पोटंगा, मलडीह के सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित होकर विरोध प्रदर्शन किया। बैठक में जगदीश साहू, जगत नंदन प्रसाद गुप्ता, जनार्दन साव, संतोष साव, कौशल...