बागपत, अक्टूबर 27 -- साइबर ठगों ने पहले जियो हेल्पलाइन पर फोन खोने की शिकायत दर्ज कराकर हेड कांस्टेबल का नंबर बंद कराया। इसके बाद अपने नंबर पर कॉल डायवर्ट कर दो दिन में 5.47 लाख रुपये निकाल लिए। तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए ठगी की जांच शुरू कर दी है। पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल मनोज कुमार निवासी बीबीनगर जिला बुलंदशहर ने बताया कि गत 23 अक्तूबर को अचानक मोबाइल नंबर बंद हो गया। जिसके बाद जियो हेल्पलाइन पर फोन किया, तो हेल्पलाइन के कर्मियों ने नंबर गुम हो जाने की शिकायत दर्ज होने और एक अन्य नंबर पर कॉल डायवर्ज होने के बारे में बताया। मनोज कुमार ने बताया कि 23 अक्तूबर को साइबर ठगों ने आठ बार ट्रांजक्शन कर बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते से 3.66 लाख रुपये अपने बैंक खातों में ट्रांसफर किए। इसके अलावा पीएनबी बैंक के खाते से 79 हजार ...