नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- एक अज्ञात कॉलर ने दिल्ली पुलिस को फोन कर कहा कि उसे पहलगाम में आतंकी हमला होने की जानकारी पहले से ही थी। इस कॉल के बाद दिल्ली पुलिस के होश उड़ गए। इसके बाद विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू की। बाद में पता चला कि एक ऑटो चालक ने यह कॉल की थी। उसने ऐसा करने का कारण बताया तो पुलिस हैरान रह गई। पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात कॉलर ने दावा किया था कि उसे पता था कि पहलगाम में आतंकी हमला होने वाला है। इसके बाद विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की ओर से जांच शुरू की गई। बाद में पता चला कि यह कॉल 51 साल के ऑटो चालक ने की थी। पता चला कि वह नशे में था और चालान कटने की वजह से परेशान था। नाम नहीं बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि ऑटो ड्राइवर नशे में था। फिर भी विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने उससे पूछताछ की। बाद में पता चल...