मुरादाबाद, फरवरी 8 -- बिजली विभाग के कर्मचारियों की शिथिलता के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। कॉल करने के बाद भी बिजली सुचारू नहीं होने के कारण खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है।लाइन में फाल्ट होने पर उपभोक्ता बिजलीघरों के सरकारी नंबरों पर कॉल कर रहे हैं तो उनकी समस्या दूर नहीं हो रही है। स्योडारा बिजलीघर के उपभोक्ता नरेश ने बताया कि उनके क्षेत्र की बिजली बीते दो दिनों से खराब है, बिजलीघर पर कॉल की तो लाइनमैन ने सुबह आने के लिए कहा। अगली सुबह जब कॉल की तो ड्यूटी पर तैनात लाइनमैन ने आने से इन्कार कर दिया। ऐसे ही भीतखेड़ा निवासी पुरुषोत्तम पाल के मुताबिक उनके गांव का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। जिसके लिए बिजलीघर में कॉल की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब बिजलीघर जाकर शिकायत की तो ट्रांसफार्मर स्टॉक में नहीं होने की बात कहकर लौट...