हमीरपुर, जून 13 -- हमीरपुर, संवाददाता। तेज बुखार से ग्रसित अधेड़ दिव्यांग मरीज को जिला अस्पताल से रेफर करने के दो घंटे बाद भी एंबुलेंस नहीं मिली। इलाज भी तब शुरू हुआ जब उसके कपड़े बदले गए, क्योंकि स्टाफ को मरीज के पहने हुए कपड़ों से बू आ रही थी। मरीज की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने इलाज से में लापरवाही का आरोप लगाया है। एंबुलेंस के जिला प्रभारी समय से एंबुलेंस न मिलने पर जांच की बात कह रहे हैं। थाना बिवांर के बंडे गांव निवासी 50 वर्षीय मूलचंद्र को दो दिनों से तेज बुखार आ रहा था। मरीज के भतीजे शैलेंद्र ने बताया कि शुक्रवार की शाम वह चाचा को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे। जहां स्टाफ के लोगों ने मरीज के शरीर बदबू आने की बात कहते हुए कपड़े बदलने को कहा था। फिर उन लोगों ने बाजार से नया लोवर टीशर्ट लाकर चाचा को पहनाया। तब कहीं इलाज शु...