मैनपुरी, मार्च 24 -- यूपी सरकार के आठ साल बेमिसाल के तहत मैनपुरी पुलिस ने सोमवार को अपना रिपोर्ट कार्ड जारी किया। 2024 की तुलना में इस साल एक भी लूट मैनपुरी में नहीं हुई। वाहन चोरी की वर्ष 2024 में 29 घटनाएं दर्ज की गईं। इस साल जनपद में 18 चोरी की घटनाएं ही हुई हैं। यानि वाहन चोरी की घटनाओं में इस साल 38 प्रतिशत की कमी आई है। 2024 में 52 चोरी की घटनाओं के सापेक्ष इस साल 24 चोरी की घटनाएं हुईं। चोरी की घटनाओं में 23 प्रतिशत की कमी का दावा किया गया है। पुलिस ने महिला उत्पीड़न की 128 घटनाओं के सापेक्ष इस वर्ष सिर्फ 55 घटनाएं होने की रिपोर्ट जारी की है। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने सोमवार को मैनपुरी पुलिस के आपराधिक आंकड़ों को जारी किया और कहा कि इस साल पुलिस ने महिला उत्पीड़न को रोकने के लिए बड़ा काम किया और 57 प्रतिशत घटनाओं को रोकने में सफलता ...