प्रयागराज, मई 29 -- कॉल्विन अस्पताल में गुरुवार को डीलक्स प्राइवेट वार्ड का शुभारंभ हुआ। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुमन कुमार चौधरी ने फीता काटकर वार्ड का उद्धाटन किया। अत्याधुनिक सुविधायुक्त 14 कमरों के प्राइवेट वार्ड में एसी और टीवी भी उपलब्ध है। प्राइवेट वार्ड के कमरे का शुल्क 800 रुपये प्रतिदिन निर्धारित किया गया है। उद्धाटन के पहले दिन तीन कमरों की बुकिंग हो गई है। अधीक्षक ने कहा कि अस्पताल के लिए यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इससे मरीजों को अधिक बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। प्राइवेट वार्ड का निर्माण महाकुम्भ के तहत किया गया था। वार्ड को जनवरी में अस्पताल को हैंडओवर कर दिया गया था। अधीक्षक ने बताया कि प्राइवेट वार्ड के लिए डॉक्टर, नर्स और अन्य स्टॉफ की नियुक्ति कर दी गई है। इस अवसर पर पूर्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. माया देवी, डॉ़ रामचंद्र...