प्रयागराज, सितम्बर 29 -- प्रयागराज। हृदय रोग के प्रति जागरूकता के लिए सोमवार को 'एक भी धड़कन न चूके थीम पर विश्व हृदय रोग दिवस मनाया जा रहा है। बदलती जीवन शैली से जुड़ी अहम बीमारी हृदय रोग इस समय मृत्यु का सबसे बड़ा कारण बना हुआ है। आंकड़ों के अनुसार एसआरएन अस्पताल की ओपीडी में आने वाला हर छठवां मरीज दिल की बीमारी से पीड़ित रहता है। मंडल के सबसे बड़े एसआरएन अस्पताल के हृदय रोग की ओपीडी में रोज 300 से अधिक मरीज आते हैं। वहीं आईसीयू में महज 19 बेड उपलब्ध हैं। इसलिए हृदय रोगियों को तत्काल इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कॉल्विन अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में स्टेमी केयर यूनिट स्थापित की गयी है, जो मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस यूनिट में पिछले दो माह में इलैक्ट्रो कार्डियोग्राफी (ईसीजी) संग थ्रंबोलिसिस प्रक्रिया अपनाकर 35 मरीजों को ज...