प्रयागराज, मार्च 12 -- प्रयागराज। कॉल्विन अस्पताल में सीटी स्कैन की नि:शुल्क सुविधा शुरू हो गयी है। इस समय रोज 40-50 मरीजों का सीटी स्कैन किया जा रहा है। सीटी स्कैन मशीन 10 फरवरी को शुरू होनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से कार्य शुरू नहीं हो पाया था। सीटी स्कैन के लिए सबसे ज्यादा मरीज न्यूरो, पेट और आर्थो से संबंधित रहते हैं। निजी अस्पतालों में सीटी स्कैन कराने का खर्च 2200 रुपये से लेकर आठ हजार रुपये तक है। इसमें सबसे ज्यादा खर्च पेट का सीटी स्कैन कराने का है। अस्पताल की ओपीडी में रोज लगभग 1500 मरीज आते हैं। ऐसी स्थिति में जिन मरीजों को डॉक्टर सीटी स्कैन के लिए कहते थे उन्हें निजी अस्पताल में जाना पड़ता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...