प्रयागराज, जून 22 -- प्रयागराज, संवाददाता। कॉल्विन अस्पताल में रविवार को अंडर ग्राउंड पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से वार्डों में पानी की किल्लत बनी रही। हालांकि शाम को पाइप लाइन सही होने पर आपूर्ति बहाल हो गई। अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के पास पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने से पेयजल की समस्या बनी रही। ओपीडी के पास आरओ वाटर टंकी में भी पानी खत्म हो गया था। मरीजों ने बताया कि जरूरत पर बाहर से बोतल में पानी मंगाना पड़ा। हालांकि रविवार को ओपीडी बंद होने के कारण भीड़ कम थी लेकिन वार्ड में मरीजों को पानी की दिक्कत शाम तक बनी रही। पाइप लाइन को सही कराने के लिए जेसीबी से खोदाई करके क्षतिग्रस्त पाइप को जोड़ा गया। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुमन कुमार ने बताया कि मजदूरों की संख्या बढ़ाकर क्षतिग्रस्त पाइप को शीघ्र सही करा लिया गया। शाम पांच बजे तक पा...