प्रयागराज, जून 16 -- प्रयागराज। कॉल्विन अस्पताल में अब एक रुपये के दवाई के पर्चे से लेकर जांच से संबंधित फीस को क्यूआर कोड के जरिए भुगतान किया जा सकता हैं। साथ ही अस्पताल में एक वार्ड ऐसा भी बनने जा रहा है, जो केवल आयुष्मान के लाभार्थियों के लिए आरक्षित होगा। अस्पताल में आने वाले मरीजों-तीमारदारों की सुविधा के लिए फीवर डेस्क की शुरूआत हुई है। इस डेस्क पर पहले लोगों का बुखार मापा जाता है उसके बाद अस्पताल से संबंधित उसकी समस्याओं का समाधान किया जाता है। वार्डों में नियमित निरीक्षण की गतिविधियों को सोशल मीडिया पर शेयर किया जाता है। अस्पताल में पिछले एक माह में ओआरएस कार्नर, कुपोषित बच्चों के लिए 10 बेड को एनआरसी वार्ड, 14 बेड का डीलेक्स प्राइवेट रूम, फीवर हेल्प डेक्स आदि की सुविधाएं शुरू की गयी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...