लखनऊ, दिसम्बर 15 -- कॉल्विन तालुकदार्स कॉलेज में पांच दिवसीय पूर्व छात्र सप्ताह, सांस्कृतिक संध्या और दरबार-डे बुधवार से शुरू होगा। स्कूल परिसर में आयोजित समारोह में देश-विदेश के पूर्व छात्र शिरकत करेंगे। कॉलेज परिसर उत्सव और आत्मीयता के रंगों में सराबोर रहेगा। यह आयोजन न केवल पूर्व छात्रों और वर्तमान विद्यार्थियों के बीच आत्मीय संबंधों को सुदृढ़ करेगा। बल्कि कॉलेज की समृद्ध विरासत और गौरवशाली परंपराओं को भी नई पीढ़ी तक पहुंचाएगा। कार्यक्रम का आगाज 17 दिसंबर को पूर्व छात्र बनाम वर्तमान छात्र मैत्री खेल मुकाबलों से होगा। इस दिन वॉलीबॉल और लॉन टेनिस के मैच,बैडमिंटन,फुटबॉल और 18 दिसम्बर को इंडोर गेम और शूटिंग प्रतियोगिता होगी। 20 दिसंबर को सांस्कृतिक संध्या में रंगारंग एवं सांस्क्रतिक कार्यक्रम होंगे। 21 दिसंबर को पूर्व छात्र और वर्तमान छात्...