प्रयागराज, नवम्बर 27 -- कॉल्विन अस्पताल के संपूर्ण सुरक्षा केंद्र की ओर से गुरुवार को रम्मन का पुरा सुलेमसराय में स्वास्थ्य व आयुष्मान शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन कॉल्विन अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुमन कुमार चौधरी ने किया। इस मौके पर डॉक्टरों की टीम ने 973 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर नि:शुल्क दवाएं वितरित की। साथ ही 22 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। एसीएमओ मेजर डॉ. एसके सिंह, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. राम चंद्र, डॉ. ओम सिंह, डॉ. पंकज जायसवाल, डॉ. एसएम अब्बास, डॉ. रहमान, डॉ. आकांक्षा, डॉ. प्रभाष, प्रबंधक ज्ञानेंद्र पांडेय, वरिष्ठ परामर्शदाता धीरज त्रिपाठी, राजकुमार, शकुंतला शर्मा मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...